मुंबई। अक्षय कुमार-स्टारर फिल्म 'एयरलिफ्ट' को रिलीज हुए पांच साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में अक्षय के साथ काम करने वाली निमरत कौर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रशंसकों के लिए थैंक यू नोट साझा किया। निम्रत ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "हमेशा के लिए इस फिल्म के साथ सभी ने प्यार और उपहारों के लिए आभार व्यक्त किया। एयरलिफ्ट को अपनाने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने इसके साथ फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया।
राजा कृष्ण मेनन निर्देशित थ्रिलर में अक्षय कुमार रंजीत कत्याल का किरदार निभाया है।
निमरत जल्द ही अक्षय के साथ फिल्म अतरंगी रे में फिर से साथ आएंगी। फिल्म में सारा अली खान और धनुष भी हैं। आनंद एल राय की अतरंगी रे हिमांशु शर्मा द्वारा लिखी गई है और इसे एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी के रूप में प्रस्तुत किया गया है। (आईएएनएस)
आयुष्मान, भूमि के टैलेंट ने 'दम लगा के हईशा' को सफल बनाया : शरत कटारिया
अर्जुन कपूर ने फिल्म 'मड्डी' का बहुप्रतीक्षित टीजर किया रिलीज
गोविंदा बहुत रोमांटिक हैं : सुनीता
Daily Horoscope