देशभर में इन दिनों लोगों में हरियाणवी और राजस्थानी गानों का क्रेज भी काफी बढ़ा है। पिछले कुछ समय में यू-ट्यूब पर इन गानों को काफी देखा और पसंद किया जा रहा है। राजस्थानी गाने का एक वीडियो इन दिनों यू-ट्यूब पर काफी देखा जा रहा है, जिसका नाम ‘ले फोटो ले’ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान में इन दिनों डीजे की धुन पर बना गाना वायरल हो रहा है। राजस्थान की शादियों में इन दिनों सिर्फ इसी गाने की धूम मची है। इसे नीलू रंगीली ने गाया है। इस वीडियो में नजर आ रही लडक़ी ने इतना बेहतरीन डांस किया है कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी उनके सामने फीकी नजर आएंगी। इस गाने का म्यूजिक इतना बेहतरीन है कि इसे सुनकर आप खुद को झूमने से नहीं रोक पाएंगे।
करीब 5 मिनट 33 सेकंड के इस गाने में नजर आ रही लडक़ी के डांस के साथ उसकी और लडक़े की ड्रेस भी काफी आकर्षक हैं जो आपको राजस्थान की याद जरूर दिला देंगे। इस गाने को इतना देखा जा रहा है कि अब तक इसे 9 करोड 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। व्यूज के मामले में ये गाना बॉलीवुड से लेकर हरियाणवी गानों तक को टक्कर दे रहा है।
'लाइगर' की रिलीज से पहले अनन्या ने लिया विजय की मां से आशीर्वाद
अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' बनाने के पीछे की प्रेरणाओं को किया साझा
निराशा मेरे साथ बस एक दिन के लिए रहती है: विक्की कौशल
Daily Horoscope