मुंबई। गायिका निकिता गांधी ने अपने नए गाने के माध्यम से लिंग पहचान को लेकर सवाल उठाया है। नए गाने का टाइटल 'खुद को ही पाके' है। निकिता ने कहा, " 'खुद को ही पाके' एक ऐसा गीत है जिसे मैंने पहचान संकट से जूझ रहे किसी व्यक्ति के आंतरिक संघर्ष को ध्यान में रखकर बनाया है। इस तरह के एक सौंदर्य की सुंदरता और दर्द यह है कि हम सभी विभिन्न परिमाणों में उचित हिस्सा हैं। गीत स्वयं की स्वीकृति की एक अभिव्यक्ति है और यह संदेश देता है कि जीवन में एकमात्र सत्य वह है जो आप हैं और अपने आप को उसके प्रति ईमानदार होने दें।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गाने को निखिता और शाश्वत सिंह ने लिखा है।(आईएएनएस)
इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा, बताया अपना अनुभव
ऑस्कर की रेस में शामिल विद्या बालन की फिल्म 'नटखट'
लता मंगेशकर के खिलाफ ट्रोल पर अदनान सामी का करारा जवाब, मिला बॉलीवुड का सपोर्ट
Daily Horoscope