मुंबई। अभिनेत्री व बहनें गौहर खान और निगार खान ने एक-दूसरे के राजों का ऑनलाइन खुलासा किया है। निगार बुधवार को गौहर के नए यूट्यूब चैनल पर प्रसारित हुए दूसरे एपिसोड में दिखाई दीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौहर ने कहा, ‘‘हर कोई लंबे समय से चाहता है कि ‘खान सिस्टर्स’ लौट आएं। चूंकि, हम शो नहीं कर रहे हैं, इसलिए मैंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया है। मैंने सोचा कि यह हमारे प्रशंसकों को हमारे पागलपन की खुराक देने का एक शानदार तरीका होगा।’’
'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ काम करने को लेकर गितिका गंजू धर ने की बात
'शूरवीर' भारतीय वायु सेना को एक नए अंदाज में दिखाएगा : अरमान रल्हन
राम चरण 'आरसी15' की आकर्षक शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार
Daily Horoscope