'पंचायत' एक ऐसी सीरीज
है जिसके अगले सीजन को
लेकर सभी इंतजार में
बैठे हैं। जब भी
प्राइम वीडियो की ओर से
कोई पोस्ट शेयर किया जाता
है सबसे ज्यादा 'पंचायत'
और 'मिर्जापुर' को लेकर यूजर्स
सवाल पूछते हैं। कुछ दिनों
पहले ही पहले ही
वेब सीरीज से दो पोस्टर
शेयर किए गए। जिसमें
जितेंद्र कुमार का फर्स्ट लुक
रिलीज किया गया था।
इस बीच शनिवार को
'पंचायत 3' की रिलीज डेट
को लेकर चर्चाएं होने
लगीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फैन्स हुए एक्साइटेड
2024 में कई बड़ी वेब
सीरीज और फिल्में आने
वाली हैं। उनमें से
एक 'पंचायत 3' भी है। एक्स
पर एक पोस्ट वायरल
हुआ जिसमें प्राइम वीडियो की रिलीज डेट
15 जनवरी लिखा था। दरअसल
यह पोस्ट प्राइम वीडियो इंडोनेशिया के एक्स अकाउंट
से शेयर किया गया
था। जब यूजर्स ने
'पंचायत 3' देखा तो यह
वायरल हो गया। हालांकि बाद में पोस्ट
डिलीट कर दिया गया।
अभी तक टीम की
ओर से रिलीज डेट
को लेकर कुछ नहीं
कहा गया है।
4 दिन
में ही दो वेब सीरीज कैसे?
'पंचायत 3' की रिलीज डेट
15 जनवरी देखने के बाद कई
यूजर्स ने लिखा भी
कि 4 दिन बाद ही
रोहित शेट्टी की वेब सीरीज
'इंडियन पुलिस फोर्स' आएगी। बहुत से लोगों
ने इस पर आश्चर्य
जताया है कि इतनी
जल्दी कैसे दो सीरीज
आ रही हैं और
आखिर क्यों अभी तक प्राइम
वीडियो इंडिया के हैंडल से
इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया
गया है।
शेयर किए गए दो पोस्टर
इससे पहले 'पंचायत 3' के दो पोस्टर
शेयर किए गए। एक
में पंचायत सचिव का रोल
कर रहे जितेंद्र कुमार
नजर आए। वह मोटरसाइकिल
पर बैठे हैं और
पीछे उनका बैग रखा
है। तस्वीर से लग रहा
है कि वह फुलेरा
गांव छोड़कर जा रहे हैं।
दूसरी तस्वीर में दुर्गेश कुमार,
अशोक पाठक और बुल्लू
कुमार बेंच पर बैठे
हैं। उनके पीछे दीवार
पर लिखा है, 'ठोकर
लगती है तो दर्द
होता है, तभी तो
मनुष्य सीख पाता है।'
अनिल शर्मा की जर्नी अब हुई वनवास, दशहरे पर की घोषणा
जिगरा के कलेक्शन को दिव्या खोसला ने बताया FAKE, इंडस्ट्री में शुरू हुई नई वॉर
डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी, कहा- मेरा सपना हुआ सच
Daily Horoscope