• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शाहरुख खान धमकी मामले में आया नया मोड़, आरोप में फंसे व्यक्ति ने कहा, 'मेरा फोन चोरी हो गया था'

New twist in Shahrukh Khan threat case, accused person said, My phone was stolen - Bollywood News in Hindi

रायपुर । बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने धमकी देने वाले की पहचान कर ली है। कॉल करने वाले का नाम फैजान खान बताया जा रहा है।
बांद्रा पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो छत्तीसगढ़ के रायपुर का निकला। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दबिश देकर फैजान को ढूंढ निकाला।

रायपुर में पंडारी इलाके के रहने वाले फैजान के मोबाइल से बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंड लाइन पर शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल आया, लेकिन उसका मोबाइल चोरी हो चुका है। उसने पुलिस से अपने मोबाइल के चोरी होने की बात कही है। जिसके बाद केस और उलझ गया है।

उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसने अपने फोन चोरी होने की शिकायत भी लिखवाई है। पुलिस अब उस मोबाइल और चोर की तलाश में जुट गई है।

बता दें कि शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी की कॉल पांच नवंबर को आई थी। इसके बाद पुलिस ने बांद्रा थाने में बीएनएस की धारा 308(4) और 351(3)(4) के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंची और फैजान नाम के शख्स की पहचान की। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसका फोन दो नवंबर को चोरी हो गया था। इस बयान से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि, पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फोन करने वाले ने कहा था कि 'शाहरुख खान मन्नत बैंडस्टैंड वाला है ना' यदि उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा। पुलिस ने जब कॉल करने वाले से उसकी पहचान पूछी तो उसने जवाब में कहा कि 'ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है' अगर मेरा नाम लिखना ही है तो हिंदुस्तानी लिखो।' फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि शाहरुख खान पिछले कुछ समय से कड़ी सुरक्षा के घेरे में हैं। अभिनेता ने 2023 में कहा था कि उन्हें 'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अक्टूबर 2023 में शाहरुख को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई थी। तब से ही किंग खान सुरक्षा गार्डों के घेरे में हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New twist in Shahrukh Khan threat case, accused person said, My phone was stolen
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai police, shahrukh khan, salman khan, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved