मुंबई। बरेली की बर्फी का नया पोस्टर बेहद दिलचस्प है, क्योंकि इसमें अभिनेता राजकुमार राव एक साड़ी में लिपटे हुए हैं, जिसे कृति सैनन और आयुष्मान खुराना निहारते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में इस तथ्य से परिचित कराया गया कि प्रीतम विद्रोही एक साड़ी स्टोर में एक सेल्समैन है, तो वहीं यह पोस्टर विचित्र तरीके से इस कथा को बढ़ावा देते हुए नजर आया। प्रीतम विद्रोही के रूप में राजकुमार राव को फिल्म में दो अलग-अलग अवतारों में देखा जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक है शांत और डरपोक साड़ी विक्रेता और दूसरा किरदार है मवाली। पोस्टर में अनुभवहीन और भोले-भाले राजकुमार राव साड़ी में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं, जबकि कृति सैनन असमंजस में और आयुष्मान खुराना असहाय दिख रहे हैं। हालांकि तीनों के बीच समीकरण काफी अच्छा है। बरेली की बर्फी का नया पोस्टर उतना ही विचित्र है, जितनी विचित्र यह रंगीन फिल्म है।
चमकदार पोस्टर और बेहतरीन ट्रेलर के साथ दर्शकों को लुभाने के बाद, फिल्म के एक और दिलचस्प पोस्टर ने दर्शकों को खुश कर दिया है। जीवन को प्रकाशित करने वाली यह फिल्म, बड़े-बड़े सपने देखने वाली एक छोटे से शहर की लडक़ी बिट्टी की कहानी के चारों ओर घूमती है। बोल्ड और हंसमुख बिट्टी अपने दूल्हे की तलाश में है, जबकि चिराग उर्फ आयुष्मान खुराना और प्रीतम उर्फ राजकुमार राव अपने प्यार के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगे।
प्रसिद्ध फिल्म कलाकार व नृत्यांगना सुधा चन्द्रन आरआईसी में 22 मार्च को देंगी नृत्य प्रस्तुति
तमन्ना भाटिया ने की नेपोटिज्म पर खुलकर बात, खुद को बताया ‘फैन मेड’
सिंगिंग डेब्यू पर मन्नारा चोपड़ा बोलीं, संगीत मेरे दिल के करीब
Daily Horoscope