मुंबई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करियर के शुरुआती दिनों में उनके साथ काम कर चुके राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने कहा कि उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि वह उद्योग में इस तरह प्रसिद्ध होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वर्ष 2003 में नवाजुद्दीन के साथ ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में काम के वक्त को याद करते हुए बुधवार को हिरानी ने कहा, ‘‘उन्होंने अच्छी प्रस्तुति दी थी और मैंने उन्हें कहा था, ‘नवाज, आप अच्छे अभिनेता हो।’ लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी इतने बड़े अभिनेता बन जाएंगे, जो आज वो हैं।’’
फिल्म में, नवाजुद्दीन ने चोर की भूमिका निभाई थी, जो दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त के किरदार की जेब काटता है, लेकिन वह लोगों से उन्हे बचाते हैं और जीवन की सीख देते हैं।
फिल्म निर्माता के मुताबिक, सुनील दत्त प्रारंभिक दृश्य की शुरुआत में पटकथा का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने फिल्म-निर्माता विदू विनोद चोपड़ा के सुझाव के बाद इसे जोड़ा।
रणबीर ने 'शमशेरा' की सह-कलाकार वाणी कपूर की सराहना की
आलिया की फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर आया सामने
सोना महापात्रा ने ट्विटर के सीईओ का ध्यान अपनी मातृ संस्था में सेक्सिज्म की ओर खींचा
Daily Horoscope