मुंबई। कोरोनावायरस की कड़ी को तोड़ने के चलते बुलाए गए लॉकडाउन में सभी अपने-अपने घरों में हैं और बाहर जाने से बच रहे हैं। घर के दैनिक कामों में हाथ बंटाने वाले कर्मियों को भी इन दिनों छुट्टी दे दी गई है, ऐसे में सारे काम खुद से करने पड़ रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश की पत्नी रूक्मिनी भी इन दिनों घर के सभी कामों को खुद से निपटा रही हैं, ऐसे में अपनी पत्नी की थकान को मिटाने के लिए अभिनेता ने उनके लिए डाल्गोना कॉफी बनाया। नितिन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह डाल्गोना कॉफी के कप को अपने हाथ में थामे नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, "चूंकि वह हर रोज ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तैयार करती हैं..मैंने सोचा कि क्यों न इस तरह की एक चीज के साथ आज सुबह उन्हें सरप्राइज दिया जाए..डाल्गोना कॉफी एक नया क्रेज है दोस्तों।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरी पत्नी हमारी, नूर्वी, उसकी नानी और सबकी बेहतर देखभाल को सुनिश्चित करने के लिए बिना किसी की मदद लिए निरंतर घर के सारे काम कर रही हैं। वह हर रोज तीनों टाइम का खाना बनाती हैं। मैं इतना तो उनके लिए कर ही सकता हूं। वह पिछले काफी समय से इस पुरानी रैसिपी का सेवन करना चाह रही थीं। दुर्भाग्यजनक रूप से हमारे पास हैंड मिक्सर नहीं है इसलिए इसे हाथ से ही फेंटना पड़ा। यह एक तरह से हाथों के लिए एक कसरत ही था। चीयर्स।" (आईएएनएस)
'खतरों के खिलाड़ी 12' में रोहित शेट्टी के 'खबरी' बने निशांत भट्ट
बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को किया फॉलो
साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे पवन कल्याण और साई धरम तेज
Daily Horoscope