मुंबई। अभिनेता नील नितिन मुकेश आगामी फिल्म ‘बाइपास रोड’ में नजर आएंगे, जिसके जरिए उनके छोटे भाई नमन नितिन मुकेश निर्देशन में आगाज कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म में अदा शर्मा, गुल पनाग और रजित कपूर भी हैं।
गणेश चतुर्थी के मौके पर गुरुवार को नमन ने ट्वीट कर कहा,‘‘गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर हमने आपको एक दिलचस्प सफर पर ले जा रहे हैं। एनएनएम फिल्म्स के साथ सहयोग से मिराज ग्रुप की पेशकश। नील नितिन मुकेश, अदा शर्मा, गुल पनाग, रजित कपूर जैसे कलाकार। ‘बाइपास रोड’।’’
नील फिलहाल ‘साहो’, ‘फिरकी’ और ‘इक्का’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं।
एनएनएम फिल्म्स और मिराज के मदन पालीवाल संयुक्त रूप से इस फिल्म का निर्माण करेंगे।
(आईएएनएस)
हर मामले में मेरी दूसरी पारी शुरू हुई है : मनीषा
इस अभिनेत्री को दुल्हन के रूप में देखने का इंतजार नहीं कर सकती : प्रियंका
माधुरी को लेकर अनिल कपूर ने कही ये बात...
Daily Horoscope