बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा को जापान की कॉस्मेटिक कंपनी स्पावेक का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया है। कोज कोर्पोरेशन द्वारा भारत में लांच यह कंपनी भारतीय बाजार में अपने दूसरी वर्षगांठ का जश्न मना रही है। यंगिस्तान और तुम बिन-2 की अभिनेत्री नेहा शर्मा ने अपने एक बयान में कहा, मैं वैश्विक कॉस्मेटिक कंपनी कोज और देश में स्पावेक की ब्रैंड एम्बेसडर बनकर खुश हूं।
नेहा ने कहा, समुद्र के प्राकृतिक अवयवों के उपयोग से बने यह उत्पाद शहरों में रहने वाली व्यस्क महिलाओं के लिए बेहद अच्छे हैं और मैं इस साझेदारी से बेहद खुश हूं। स्पावेक में 16 अलग-अलग कॉस्मेटिक उत्पाद हैं। भारत में प्रवेश करने के बाद यह कंपनी नेपाल भी पहुंची है।
इस शादी के सीज़न में अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा के बेहतरीन ट्विनिंग मोमेंट्स....देखें तस्वीरें
दिलजीत दोसांझ ने पंजाब में बिताए मजे भरे दिन, कभी खेला क्रिकेट, कभी पकाया चिकन
पिता की ड्यूटी निभाने में व्यस्त वरुण धवन ने एटली से वीडियो कॉल पर मांगी सलाह
Daily Horoscope