मुंबई। दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान और नीतू कपूर 'कॉफी विद करण' के अपकमिंग एपिसोड में पार्टी और अपने सीक्रेट क्रश के बारे में बात करती नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वे पुरानी यादों से भरे खुलासे करते हैं और बॉलीवुड की अनकही कहानियों पर चर्चा करते हैं।
शो में जीनत ने खुलासा किया कि वह पार्टी नहीं करती हैं।
करण जौहर ने जीनत से उनकी डेटिंग लाइफ के बारे पूछा, इस पर एक्ट्रेस ने कहा, नो कमेंट्स
करण जौहर ने नीतू कपूर से उनके सीक्रेट क्रश के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने 'शशि कपूर' का नाम लिया।
हैरान होकर करण जौहर ने कहा, 'आपका अपने अंकल पर क्रश था?'
बता दें कि शशि कपूर ऋषि कपूर के चाचा थे। इस रिश्ते से शशि, नीतू के चाचा ससुर लगते हैं।
कॉफी विद करण सीजन 8 डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम है।
--आईएएनएस
छह फीट से ज्यादा लंबी युक्ता मुखी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हासिल कर पाईं ऊंचा मुकाम
नेशनल हीरो सोनू सूद को मिला 'ह्यूमैनिटेरिअन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
बिग बॉस 18 में दिखेंगे ऋतिक रोशन के ‘प्यारे दोस्त’, इशारों-इशारों में बताया वो कौन
Daily Horoscope