• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 7

क्रॉप टॉप में नीरू बाजवा ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, कातिल अदाओं से किया घायल,यहां देखे

मुंबई । पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की दिलकश अदाकारा नीरू बाजवा की एक्टिंग के लोग जितने दीवाने हैं, उनके फैशन सेंस के उतने ही कायल हैं। उनका स्टाइल स्टेटमेंट एकदम हटकर है। इन दिनों एक्ट्रेस कनाडा के वैंकूवर में अपने घर पर हैं। उन्होंने घर के बैकयार्ड से कई तस्वीरें शेयर की।


नीरू बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की। वह ब्लू रिप्ड जींस और व्हाइट क्रॉप टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कुछ तस्वीरों में वह बबल्स के साथ खेलती भी नजर आईं।

इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में सिंपल व्हाइट हार्ट इमोजी शेयर किया।

इससे पहले एक्ट्रेस ने अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ब्लैक लेगिंग के साथ जिम वेयर ब्रा में नजर आई। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''बर्थडे मंथ शुरू हो गया है! हर दिन अब स्ट्रांगर होगा! वर्कआउट के बीच में मुस्कुराना और डांस करना जरूरी है।''

बता दें कि नीरू 26 अगस्त को अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी।

एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो उनका जन्म 26 अगस्त 1980 को कनाडा में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई लॉस एंजेलिस से की, लेकिन एक्ट्रेस बनने के ख्वाब के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी और मुंबई आ गई।

नीरू ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत देव आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से की, इसमें वह टीना के किरदार में नजर आईं। इसके अलावा, उन्होंने विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'प्रिंस' और अक्षय कुमार की 'स्पेशल 26' में भी काम कर चुकी हैं।

2004 में उन्होंने टीवी की दुनिया में भी कदम रखा। वह 'हरी मिर्ची लाल मिर्ची', 'अस्तित्व- एक प्रेम कहानी', 'गन्स एंड रोजेज', 'जीत', 'नच बलिए सीजन 1' जैसे कई मशहूर टीवी शो का हिस्सा रही।

हालांकि, पहचान उन्हें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से मिली। उन्होंने कई हिट फिल्में दी, जिसमें 'दिल विल प्यार-व्यार', 'ब्यूटीफुल बिल्लो', 'नॉटी जाट्स', 'सरगी', 'सरदार जी', 'सुर्खी बिंदी', 'जट्ट एंड जूलियट' जैसी फिल्में शामिल हैं।

उन्होंने म्यूजिक वीडियो में भी किस्मत आजमायी। साल 2004 में उनका पहला सॉन्ग 'हीरे हीरे' रिलीज हुआ था। आज वह सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो नीरू जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'शुक्राना' में नजर आएंगी, यह 27 सितंबर को स्क्रीन पर रिलीज होगी। इसके अलावा, एक्ट्रेस के पास एक अनटाइटल प्रोजेक्ट भी है, जो 9 मई, 2025 को रिलीज होगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Neeru Bajwa added a tadka of boldness in crop top, injured everyone with killer looks, see here
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: neeru bajwa, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved