अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख का कहना है कि दिवंगत फिल्मकार नासिर हुसैन इकलौते ऐसे शख्स हैं, जिनसे उन्होंने प्यार किया था। हुसैन की फिल्म ‘दिल देके देखो’ (1959) से ही आशा पारेख ने फिल्मी दुनिया में आगाज किया था। दोनों हस्तियों ने ‘तीसरी मंजिल’ और ‘कारवां’ सहित सात फिल्मों में साथ काम किया था। मनोरंजन जगत में आशा पारेख और नासिर हुसैन के रिश्ते कोई छिपी बात नहीं थे। दोनों के निजी संबंधों से जुड़ी बातें आशा पारेख की आत्मकथा ‘द हिट गर्ल’ में सामने आई हैं।
अपने जीवन के प्यार के बारे में अभिनेत्री ने कहा, ‘हां, नासिर साब ही एकमात्र ऐसे पुरुष थे जिससे मैंने प्यार किया। मेरे जीवन में जो लोग मायने रखते हैं, अगर उनका जिक्र मैं अपनी आत्मकथा में ना करूं तो फिर इसे लिखने का कोई अर्थ ही नहीं है।’
मशहूर संगीतकार रमेश जुले साइबर ठगी के शिकार, फर्जी सीबीआई अधिकारी ने लगाया एक करोड़ से ज्यादा का चूना
अपने कॉमेडी वीडियो को लेकर टी-सीरीज के साथ कॉपीराइट विवाद में फंसे कुणाल कामरा
मेरे काम का अहम हिस्सा है फिटनेस - ईशान खट्टर
Daily Horoscope