मुंबई। सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) संग पहले काम कर चुके अभिनेता नलनीश नील (Nalneesh Neel) एक बार फिर से नितेश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे' में उनके संग काम कर बेहद खुश हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म में नलनीश एक रसोइया की भूमिका में हैं।
31 वर्षीय अभिनेता ने अपने किरदार के बारे में कहा, "'छिछोरे' इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के बारे में है। मेरे किरदार का नाम पांडु है जो कि रसोइया है। मेरे किरदार में हास्य का पुट है क्योंकि यह कॉलेज के जनरल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन गेम में सुशांत की टीम को जीतने में मदद करता है। मेरे और सुशांत के बीच कई हास्य दृश्य हैं। मुझे इससे पहले 'शुद्ध देसी रोमांस' में भी उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया था।"
'छिछोरे' में श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर और ताहिर राज भसीन भी हैं।
फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई। (आईएएनएस)
फाइटर के सामने आएगी मोहनलाल की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर रोचक होगा मुकाबला
द्वंद्व-द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट’ का ट्रेलर जारी, संजय मिश्रा की है खास भूमिका
10 मार्च को होगा ऑस्कर 2024, भारत में शुरू हुई ऑफिशियल एंट्री भेजे जाने की तैयारियाँ
Daily Horoscope