मुंबई। मराठी फिल्म ‘इदक’ के साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने वाले अभिनेता शरद केलकर का कहना है कि अभिनय हमेशा से उनका जुनून रहा है और सही मायने में वह खुद को निर्माता नहीं मानते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दीपक गावडे निर्देशित फिल्म ‘इदक’ का प्रीमियर सोमवार को 19वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में होगा।
शरद ने कहा, ‘‘यह तथ्य कि हमारी फिल्म को चुना गया है, अपने आप में ही किसी पहले प्रोडक्शन के लिए महान उपलब्धि है। मैंने फिल्म का निर्माण किया लेकिन सही मायने में, मैं निर्माता नहीं हूं। अभिनय हमेशा से मेरा जुनून रहा है और मैं इसे जारी रखूंगा।’’
यह फिल्म एक बकरे और एक व्यक्ति पर केंद्रित है। इसमें संदीप पाथांकर, उषा नाइक, स्नेहा वाघ और सुहास पलशीकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
(आईएएनएस)
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना 'मिलान फैशन वीक 2024' के लिए हुई रवाना
विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी
डायरेक्टर नागा की फिल्म 'थलाइवेटियां पलायम' का ट्रेलर रिलीज
Daily Horoscope