• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेरी अगली फिल्म पैन ग्लोबल होगी, जरूर बनेगा जवान का सीक्वल, स्पिन ऑफ होगा विक्रम राठौर का

My next film will be pan global, there will definitely be a sequel to Jawan, there will be a spin off of Vikram Rathore - Bollywood News in Hindi

शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। एटली निर्देशित यह फिल्म अब तक ग्लोबली 800 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। पब्लिक और क्रिटिक्स दोनों से ही इस फिल्म को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए एटली ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कन्फर्म किया कि इसका सेकंड पार्ट जरूर बनेगा। एटली ने यह भी बताया कि सेकंड पार्ट शाहरुख के किरदार विक्रम राठौर पर बेस्ड स्पिन ऑफ हो सकता है। इस मौके पर एटली ने यह जानकारी भी दी कि उनकी अगली फिल्म पैन इंडिया नहीं बल्कि पैन ग्लोबल होगी।

सलमान
और ऋतिक के साथ भी डिस्कशन किया है

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अपकमिंग फिल्म पर बात करते हुए एटली ने कहा, ‘मैं कई एक्टर्स के साथ फिल्मों को लेकर डिस्कशन करता रहता हूं। मैंने सलमान खान और ऋतिक रोशन के साथ भी डिस्कशन किया है। इसके अलावा रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और थलापति विजय के साथ भी फिल्मों को लेकर डिस्कस करता रहता हूं। हम सभी एक-दूसरे के साथ काम करना चाहते हैं पर सबसे अहम है एक अच्छी स्क्रिप्ट मिलना। उम्मीद है मुझे जल्द ही कुछ अच्छा मिलेगा।’ इस मौके पर एटली ने बताया कि वे थलापति विजय के साथ भी एक फिल्म प्लान कर रहे हैं।

अगली
फिल्म जवान से भी बड़ी हिट हाेगी

इंटरव्यू में एटली ने आगे कहा, ‘जवान की सक्सेस के बाद मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। अब मैं अपनी अगली फिल्म को ग्लाेबल लेवल पर ले जाना चाहता हूं। मैंने शाहरुख से वादा किया है कि मेरी अगली फिल्म जवान से बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। इस फिल्म पर मैं कुछ वक्त बाद काम शुरू करूंगा। उससे पहले मैं बेटे के साथ कुछ महीने का वक्त बिताऊंगा।’

यह
तय है कि जवान का सीक्वल बनाऊंगा- एटली

वहीं जवान के सीक्वल पर बात करते हुए एटली ने कहा, ‘मेरी हर फिल्म में एक ओपन एंडिंग होती है। मैंने आज तक अपनी किसी भी फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोचा, पर मैं एक उम्मीद छोड़ देता हूं।

अगर मेरे पास कोई स्ट्रॉन्ग सब्जेक्ट आएगा तो मैं पार्ट 2 जरूर बनाऊंगा। हालांकि, यह तो तय है कि मैं जवान का सीक्वल बनाऊंगा। जवान-2 को लेकर हिंट दे चुके हैं शाहरुख

एटली ने यह भी कहा कि वो विक्रम राठौर के किरदार पर स्पिन ऑफ बना सकते हैं। सूत्रों की मानें तो एटली ने ऑलरेडी जवान-2 की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। शाहरुख खान भी इस बारे में एक इवेंट में हिंट दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-My next film will be pan global, there will definitely be a sequel to Jawan, there will be a spin off of Vikram Rathore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: my next film will be pan global, there will definitely be a sequel to jawan, there will be a spin off of vikram rathore, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved