शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। एटली निर्देशित यह फिल्म अब तक ग्लोबली 800 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। पब्लिक और क्रिटिक्स दोनों से ही इस फिल्म को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए एटली ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला किया है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कन्फर्म किया कि इसका सेकंड पार्ट जरूर बनेगा। एटली ने यह भी बताया कि सेकंड पार्ट शाहरुख के किरदार विक्रम राठौर पर बेस्ड स्पिन ऑफ हो सकता है। इस मौके पर एटली ने यह जानकारी भी दी कि उनकी अगली फिल्म पैन इंडिया नहीं बल्कि पैन ग्लोबल होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सलमान और ऋतिक के साथ भी डिस्कशन किया है
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अपकमिंग फिल्म पर बात करते हुए एटली ने कहा, ‘मैं कई एक्टर्स के साथ फिल्मों को लेकर डिस्कशन करता रहता हूं। मैंने सलमान खान और ऋतिक रोशन के साथ भी डिस्कशन किया है। इसके अलावा रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और थलापति विजय के साथ भी फिल्मों को लेकर डिस्कस करता रहता हूं।
हम सभी एक-दूसरे के साथ काम करना चाहते हैं पर सबसे अहम है एक अच्छी स्क्रिप्ट मिलना। उम्मीद है मुझे जल्द ही कुछ अच्छा मिलेगा।’ इस मौके पर एटली ने बताया कि वे थलापति विजय के साथ भी एक फिल्म प्लान कर रहे हैं।
अगली फिल्म जवान से भी बड़ी हिट हाेगी
इंटरव्यू में एटली ने आगे कहा, ‘जवान की सक्सेस के बाद मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। अब मैं अपनी अगली फिल्म को ग्लाेबल लेवल पर ले जाना चाहता हूं। मैंने शाहरुख से वादा किया है कि मेरी अगली फिल्म जवान से बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। इस फिल्म पर मैं कुछ वक्त बाद काम शुरू करूंगा। उससे पहले मैं बेटे के साथ कुछ महीने का वक्त बिताऊंगा।’
यह तय है कि जवान का सीक्वल बनाऊंगा- एटली
वहीं जवान के सीक्वल पर बात करते हुए एटली ने कहा, ‘मेरी हर फिल्म में एक ओपन एंडिंग होती है। मैंने आज तक अपनी किसी भी फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोचा, पर मैं एक उम्मीद छोड़ देता हूं।
अगर मेरे पास कोई स्ट्रॉन्ग सब्जेक्ट आएगा तो मैं पार्ट 2 जरूर बनाऊंगा। हालांकि, यह तो तय है कि मैं जवान का सीक्वल बनाऊंगा।
जवान-2 को लेकर हिंट दे चुके हैं शाहरुख
एटली ने यह भी
कहा कि वो विक्रम
राठौर के किरदार पर
स्पिन ऑफ बना सकते
हैं। सूत्रों की मानें तो
एटली ने ऑलरेडी जवान-2
की स्क्रिप्ट पर काम करना
शुरू कर दिया है।
शाहरुख खान भी इस
बारे में एक इवेंट
में हिंट दे चुके
हैं।
नहीं रहे '3 इडियट्स' के अभिनेता अखिल मिश्रा
फिल्म 'किल' में खलनायक के रूप में पहचान मिलना सम्मान की बात : राघव जुयाल
कार्तिक आर्यन के घर गणपति दर्शन के लिए पहुंचीं सारा अली खान
Daily Horoscope