मुंबई। अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि उन्होंने फिल्म ‘माई नेम इज खान’ से बहुत कुछ सीखा है, जिसे रिलीज हुए नौ वर्ष पूरे हो गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वरुण ने वर्ष 2010 में ‘माई नेम इज खान’ के साथ करण जौहर के सहायक निर्देशक के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इसके दो साल बाद, उन्होंने करण की ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।
फिल्म ‘बदलापुर’ के अभिनेता ने ‘माई नेम इज खान’ की शूटिंग के समय की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, ‘‘‘माई नेम इज खान’ के नौ वर्ष पूरे हो गए। इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा है। इसने व्यावहारिक रूप से मेरी जिंदगी बदल दी है।’’
करण ने भी शाहरुख खान और काजोल अभिनीत फिल्म से एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘‘माई नेम इज खान’ के नौ वर्ष पूरे हुए। इस कहानी को पेश करने के लिए खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं ... इस कहानी को तैयार करने के लिए शुक्रिया शिबानी और रिजवान की भूमिका को इतनी खूबसूरती और शानदार ढंग से जीने के लिए आपका शुक्रगुजार हूं शाहरुख।’’
संगीत के लिए भाईचारे की कोई जगह नहीं : अमाल मलिक
मुझे लेकर राय बनाएं लेकिन मेरे बच्चों को लेकर नहीं : अजय
पर्दे पर साथ दिखेंगे रणवीर V/S रणबीर! लेकिन क्या हो पाएगा ऐसा...
Daily Horoscope