• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'नाटू नाटू' की शूटिंग से मेरे पैरों में आज भी दर्द होता है : एनटीआर जूनियर

My legs still ache from Naatu Naatu shoot: NTR Jr - Bollywood News in Hindi

मुंबई। सुपरस्टार एनटीआर जूनियर का कहना है कि फिल्म 'आरआरआर' से उनके आइकॉनिक नंबर 'नाटू नाटू' के स्टेप मुश्किल नहीं थे, मुश्किल था गाने को सिंक करना। इस गाने के लिए वह और उनके को-स्टार रोजाना 3 घंटे तक प्रैक्टिस करते थे। गाने की शूटिंग से उनके पैर अभी भी दुख रहे हैं। एंटरटेनमेंट टुनाइट को दिए एक इंटरव्यू में, एनटीआर जूनियर से पूछा गया कि क्या आपने सोचा था कि यह फिल्म सभी ग्लोबल लाइन्स को पार कर देगी और सभी इसे पसंद करेंगे?

सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा: मुझे नहीं पता, लेकिन गाने को शूट करने का एक्सपीरियंस, ये मैं बताता रहा हूं.. मेरे पैरों में आज भी दर्द होता है।

डांस स्टेप्स मुश्किल नहीं थे लेकिन जो मुश्किल था वह था 'सिंक'। हम तीन घंटे तक हर रोज डांस प्रैक्टिस करते थे। हम उस गाने की शूटिंग के दौरान इसकी रिहर्सल करते थे। हमने उस गाने की शूटिंग से एक हफ्ते पहले रिहर्सल की थी और हम सेट पर भी रिहर्सल कर रहे थे। यह केवल सिंक्रोनाइजेशन के लिए था।

अपनी सफलताओं की लिस्ट में एकेडमी अवॉर्ड-नॉमिनी को शामिल करना कैसा लगता है?

एनटीआर जूनियर ने मुस्कराते हुए जवाब दिया: एक एक्टर और क्या मांग सकता है, एक फिल्ममेकर विश्व स्तर पर सिनेमा के सबसे बड़े उत्सव, ऑस्कर का हिस्सा बनने के लिए और क्या मांगेगा।

उन्होंने कहा कि बड़ा दिन वह होता है, जब एक एक्टर के रूप में नहीं, बल्कि एक भारतीय के रूप में रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिलता है।

उन्होंने कहा, उस दिन के लिए, मुझे लगता है कि हम 'आरआरआर' के एक्टर बनकर नहीं चलेंगे। मैं रेड कार्पेट पर एक भारतीय के रूप में चलने जा रहा हूं, मेरे लिए यह गर्व की बात है, मेरे दिल में मेरा देश है।

एसएस राजामौली की 'आरआरआर' ने अपने लाइववायर ट्रैक 'नाटू नाटू' के लिए 95वें ऑस्कर अवॉर्डस में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग में नॉमिनेशन हासिल किया। 12 मार्च को ग्रैंड इवेंट होगा।

एम. एम. कीरावनी द्वारा कंपोज ट्रैक, जनवरी में 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्डस में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग अवॉर्ड जीतने वाला पहला भारतीय और एशियाई गीत बना।

रेड कार्पेट पर हम पूरे देश को अपने दिल में लेकर चलेंगे :

एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए एनटीआर जूनियर ऑस्कर में हिस्सा लेने के लिए लॉस एंजेलिस में हैं, जहां एक्शन ड्रामा फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' को गोल्डन ग्लोब्स के शानदार जीत के बाद 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है। एक्टर के फैंस ऑस्कर में रेड कार्पेट पर अपने हीरो को देखने के लिए उत्साहित हैं। लॉस एंजेलिस के एक न्यूज चैनल केटीएलए के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में ग्लोबल आइकन ने बताया कि वह अकेले नहीं बल्कि पूरा देश उनके साथ रेड कार्पेट पर चलेगा।

एनटीआर ज्यूनियर ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह एनटीआर जूनियर या कोमाराम भीम होंगे जो रेड कार्पेट पर चलने वाले हैं। यह भारत के सभी लोग होंगे, जो रेड कार्पेट पर चलेंगे। हम रेड कार्पेट पर चलते हुए पूरे देश को अपने दिल में लेकर चलेंगे, मैं इसके लिए उत्सुक हूं।

इंटरव्यू में, एक्टर ने बताया कि वह म्यूजिक कंपोजर एमएम केरावनी और सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव को ऑस्कर स्टेज पर परफॉर्म करते देखने के लिए उत्सुक हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-My legs still ache from Naatu Naatu shoot: NTR Jr
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: naatu naatu, ntr jr, mumbai, academy award, oscar2023, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved