मुंबई । अभिनेता ताहा शाह बादुशा का कहना है कि उनके तराशे हुए शरीर के पीछे प्रेरणा बॉलीवुड अभिनेता और फिटनेस आइकन ऋतिक रोशन हैं। मार्शल आर्ट, कैलीस्थेनिक्स, जिम्नास्टिक के प्रशिक्षण से लेकर डांस लेसन तक, कार्डियो वर्कआउट के साथ, वह यह सब करना पसंद करते हैं। ताह, (जो 'लव का द एंड' में अपने काम के लिए जाने जाते हैं और डेजी शाह के साथ 'एक वारी' और अलाया एफ के साथ 'आज सजेया' जैसे कुछ गाना किया है) फिट रहने और एक शरीर फिट रखने के लिए उनकी प्रेरणा के बारे में बात की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "मेरे बॉडी के लिए मेरी प्रेरणा ऋतिक रोशन हैं। वह अविश्वसनीय और फिटनेस के प्रतीक हैं। जिस तरह से उन्होंने खुद को बनाए रखा है और काम किया है वह अभूतपूर्व है। जब फिटनेस की बात आती है तो मैं वास्तव में उन्हें देखता हूं।" (आईएएनएस)
छह फीट से ज्यादा लंबी युक्ता मुखी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हासिल कर पाईं ऊंचा मुकाम
नेशनल हीरो सोनू सूद को मिला 'ह्यूमैनिटेरिअन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
बिग बॉस 18 में दिखेंगे ऋतिक रोशन के ‘प्यारे दोस्त’, इशारों-इशारों में बताया वो कौन
Daily Horoscope