मुंबई। फिल्म ‘मनमर्जिया’ में सिख की भूमिका निभा रहे अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि उन्हें इस किरदार में देखकर उनकी दिवंगत दादी तेजी बच्चन बेहद खुश होतीं, जो सिख समुदाय से ताल्लुक रखती थीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जब अभिषेक का पहला लुक जारी हुआ, उनके पिता महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर अपना गर्व जाहिर किया।
अभिषेक ने यहां आईएएनएस को बताया, ‘‘हां, डैड ने पगड़ी वाला मेरा लुक साझा किया और कहा कि वह गर्व महसूस कर रहे हैं। मेरी दादी मां सिख समुदाय से थीं, तो इन सबसे एक भावनात्मक जुड़ाव है। हालांकि, शूटिंग के लिए मैंने जब पहली बार पगड़ी पहनी तो मेरा ध्यान मेरे परफॉर्मेंस पर ज्यादा केंद्रित था, लेकिन बाद में मैंने जब फूटेज देखा तो कुछ खास महसूस किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरी दादी मां मुझे पर्दे पर सरदार के रूप में देखकर बेहद खुश होतीं।’’
राम चरण की 'गेम चेंजर' से लेकर आदित्य धर की अनटाइटल्ड मूवी तक: 2025 की इन पॉवरपैक फिल्मों का सभी को है इंतज़ार
नागा चैतन्य के मंगलसूत्र पहनाते ही भावुक हो रो पड़ी थीं दुल्हनिया शोभिता धुलिपाला
सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड सबा आजाद का हौसला बढ़ाते नजर आए ऋतिक रोशन
Daily Horoscope