• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुनव्वर फारूकी की फर्स्ट कॉपी-2 का रोमांटिक गाना रिलीज

Munawar Farooqui First Copy 2 romantic song released - Bollywood News in Hindi

मुंबई। मशहूर स्टैंडअप कमीडियन और अभिनेता मुनव्वर फारूकी की वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी-2' का नया गाना 'खामखा' मेकर्स ने मंगलवार को रिलीज कर दिया। गाने को मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "अपने प्यार को बिना किसी वजह के ऐसे रोमांटिक गाने भेजना ही सच्चा प्यार होता है। सॉन्ग 'खामखा' रिलीज हो गया है।" गाने को गायक शान और विभा सराफ ने गाया है और लिरिक्स श्रद्धा सिंह ने लिखे हैं। वहीं, म्यूजिक डायरेक्ट सौयक चक्रवर्ती ने किया है। गाने में मुनव्वर फारूकी, आशी सिंह और क्रिस्टल डिसूजा नजर आ रहे हैं। इसमें मुनव्वर एक तरफ आशी के साथ नजर आ रहे हैं, तो दूसरी ओर वे क्रिस्टल के साथ भी दिखाई दे रहे हैं। गाने में तीनों की अनकही भावनाओं को खूबसूरती से पेश किया गया है। फरहान पी. जम्मा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी-2' के नए सीजन के साथ आरिफ (मुनव्वर फारूकी) के किरदार का नया अंदाज देखने को मिलेगा। सीरीज में मुनव्वर के साथ आशी सिंह, क्रिस्टल डिसूजा, गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, मेयांग चांग, इनाम उल हक और रजा मुराद जैसे कलाकार नजर आएंगे।
फर्स्ट कॉपी के पहले सीजन में दिखाया गया था कि आरिफ का साम्राज्य बिखर गया था, लेकिन इस बार आरिफ नए अंदाज में दर्शकों को देखने को मिलेगा, जो अपने किरदार के साथ फिर से उठने की कोशिश करेगा और इसके लिए वह कई कुर्बानियां भी देगा। दर्शकों को आरिफ के संघर्ष और उसके नए पहलू की रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी।
मुनव्वर फारूकी ने करियर की शुरुआत ग्राफिक्स डिजाइनर से की थी, लेकिन स्टैंडअप कॉमेडी में इंटरेस्ट होने की वजह से उन्होंने इसमें ही आगे करियर चुना। अभिनेता कई बार अपने शो की वजहों से विवादों में भी फंस चुके हैं। मुनव्वर लॉक-अप और बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे हैं। मुनव्वर ने कुछ रियलिटी शो होस्ट भी किए हैं। -आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Munawar Farooqui First Copy 2 romantic song released
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: munawar farooqui, web series first copy 2, new song khamkha, romantic songs, makers instagram post, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved