मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच में एक नया मोड़ सामने आया है। मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स से उनके साथ साइन की गई कम से कम दो फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी का ब्योरा मांगा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। राजपूत की आत्महत्या मामले को लेकर पुलिस संभावित कारणों का पता लगाने के लिए गुरुवार को फिल्म कंपनी को एक पत्र भेजा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने सुशांत के दोस्तों, पेशेवर परिचितों, सहयोगियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों का बयान लिया, जिसके आधार पर कई अन्य प्रोडक्शन हाउसों की भी जांच कर रही है।
सोमवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बयान में कहा कि पुलिस इस मामले की जांच करेगी।
इस मामले में पुलिस ने सुशांत के कई जानने वालों से पूछताछ की, जिसमें रिया चक्रवर्ती, महेश शेट्टी और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा जैसे दोस्त शामिल हैं।
बॉलीवुड के कई लोगों का आरोप है कि सुशांत ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगा थी, क्योंकि उनको कई जगह बैन कर दिया गया था और कई फिल्म कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया था। (आईएएनएस)
सिद्धार्थ ने कियारा को डेडिकेट किया अवॉर्ड, एक्ट्रेस ने कहा, 'इनके पास मेरा पूरा दिल है'
जेसन डेरुलो के साथ हैंगआउट करती दिखाई दी दिशा पटानी
RRR ने मेरी वजह से ऑस्कर जीता: अजय देवगन
Daily Horoscope