बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपने काम की वजह से
नहीं बल्कि विराट कोहली को लेकर दिए एक पुराने बयान की वजह से चर्चा में हैं। मृणाल का एक
पुराना इंटरव्यू पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने विराट के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। एक्ट्रेस ने इस
इंटरव्यू में बताया था कि एक समय में विराट कोहली उनके क्रश हुआ करते थे। सीता रामम
एक्ट्रेस का यह पुराना बयान एक सोशल मीडिया हैंडल ने शेयर किया, जिसके बाद कुछ ही देर में यह पोस्ट वायरल होने लगी। पोस्ट पर काफी
बवाल मचने के बाद अब मृणाल ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मृणाल का यह पुराना बयान इंस्टैंट बॉलीवुड ने पोस्ट किया था, जिसमें मृणाल ठाकुर और विराट कोहली की तस्वीर का कटआउट था
और उस पर लिखा था- 'मैं विराट कोहली से पागलों की तरह प्यार करती थी।' अब मृणाल ने इस
पोस्ट पर कमेंट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने इस
पोस्ट पर 'बंद करो, ठीक है' लिखा था। हालांकि मृणाल के
कमेंट के कुछ ही मिनट बाद इंस्टैंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट को डिलीट
कर दिया गया।
मृणाल का वर्क फ्रंट
मृणाल ठाकुर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 'कल्कि 2898 AD' के बाद एक बार फिर
प्रभास के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का
निर्देशन हनु राघवदी कर रहे हैं और यह सितंबर 2024 तक फ्लोर पर आ जाएगी। वहीं, इन दिनों एक्ट्रेस 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग में बिजी हैं। बताया जा रहा है
कि 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग फिलहाल
स्कॉटलैंड में चल रही है, जिसकी एक झलक हाल ही में अजय देवगन ने अपने इंस्टा पर फैन्स
के साथ शेयर की थी। इस वीडियो में
मृणाल ठाकुर पंजाबी लुक में ढोल बजाने में मग्न नजर आईं। बता दें कि उन्हें
आखिरी बार पैन इंडिया फिल्म हाय नन्ना में नानी के साथ देखा गया था। इस फिल्म को
दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
बर्थडे स्पेशल - 91 वर्ष की हुईं 'सुरों की मलिका' आशा भोसले
गणेश चतुर्थी के दिन रिलीज हुआ 'कुबेर' का पोस्टर, लुक को लेकर चर्चा में धनुष और नागार्जुन
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने घर में किया 'गणपति' का स्वागत
Daily Horoscope