मुंबई। खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों महाराष्ट्र के वाई में अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी की शूटिंग में व्यस्त है,लेकिन सेट पर बड़ा हादसा हो गया है। महाराष्ट्र के वाई में चल रही इस फिल्म के सेट पर भीषण आग लग गई। हालांकि इस एक्सीडेंट में अक्षय कुमार समेत यूनिट के सभी सदस्य सकुशल हैं लेकिन सेट का बड़ा नुकसान हो गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खबर के मुताबिक, सेट पर एक युद्ध सीन शूट किया जा रहा था। इसके लिए काफी पटाखे भी जमा किए थे। इसी सीन को फिल्माते समय तेज धमाके के साथ सेट पर आग लग गई। इस घटना से पहले ही अक्षय कुमार अपना शेड्यूल खत्म करके सेट से जा चुके थे। इस धमाके में केसरी का पूरा सेट जल गया है और अब फिल्म मेकर्स को इस पर दोबारा मेहनत करनी होगी क्योकि फिल्म का 10 दिन का शेड्यूल अभी बाकी है।
गीगी हदीद को गोद में उठाने, किस करने पर हुई आलोचना पर वरुण धवन का जवाब, यहां पढ़ें
आदिपुरुष के पोस्टर पर फिर मचा बवाल, माँ सीता की माँग में सिंदूर नहीं
कार्तिक ने नहीं छोड़ी आशिकी-3, सारा पर सस्पेंस बरकरार
Daily Horoscope