• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुत्ते का मोशन पोस्टर जारी, देखने को मिलेगा एक्शन का तगड़ा डोज

Motion poster of Kuttey released, will get to see strong dose of action - Bollywood News in Hindi

मलाइका अरोड़ा के साथ चलते हुए पिछले कुछ वर्षों से लगातार चर्चाओं में रह रहे अभिनेता अर्जुन कपूर की इस वर्ष एक मात्र फिल्म एक विलेन रिर्टन्स प्रदर्शित हुई थी, जिसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था। अब अर्जुन कपूर की आगामी वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म कुत्ते का मोशन पोस्टर जारी किया गया है। फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ इसकी प्रदर्शन तिथि से भी पर्दा उठ गया है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज कर रहे हैं। यह उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। फिल्म में संगीत विशाल भारद्वाज का है और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं।

अर्जुन कपूर ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 1 हड्डी और 7 कुत्ते, भसड़ शुरू होने दो। अर्जुन ने दूसरे पोस्ट में लिखा, कमीनों की दुनिया के लालची कुत्ते.. फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के मोशन पोस्टर में जबरदस्त संवादों के साथ ही गोलियों की भी आवाज सुनाई दे रही है, जिससे लगता है फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलने वाला है।

आसमान भारद्वाज ने स्कूल ऑफ विजुअल आट्र्स, एनवाईसी से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है। पहली फिल्म निर्देशित करने से पहले आमसान भारद्वाज ने बतौर सहायक निर्देशक अपने पिता की फिल्मों सात खून माफ, मटरू की बिजली का मंडोला और पटाखा में काम किया है। वहीं नायक बनने से पहले अर्जुन कपूर ने करण जौहर के बैनर की फिल्मों कल हो न हो और सलाम-ए-इश्क सरीखी फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम किया था। इन दोनों फिल्मों को निखिल आडवानी ने निर्देशित किया था, जो उन दिनों करण जौहर के साथ जुड़े हुए थे। अर्जुन कपूर आगामी वर्ष एक तरफ जहाँ कुत्ते में दिखाई देंगे वहीं वे इसी वर्ष में भूमि पेडनेकर के साथ द लेडी किलर में नजर आएंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Motion poster of Kuttey released, will get to see strong dose of action
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: motion poster of kuttey released, will get to see strong dose of action, arjun kapoor, konkana sen sharma, tabbu, aasman bhardwaz, gulzaar, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved