मलाइका अरोड़ा के साथ चलते हुए पिछले कुछ वर्षों से लगातार चर्चाओं में रह रहे अभिनेता अर्जुन कपूर की इस वर्ष एक मात्र फिल्म एक विलेन रिर्टन्स प्रदर्शित हुई थी, जिसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था। अब अर्जुन कपूर की आगामी वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म कुत्ते का मोशन पोस्टर जारी किया गया है। फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ इसकी प्रदर्शन तिथि से भी पर्दा उठ गया है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज कर रहे हैं। यह उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। फिल्म में संगीत विशाल भारद्वाज का है और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अर्जुन कपूर ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 1 हड्डी और 7 कुत्ते, भसड़ शुरू होने दो। अर्जुन ने दूसरे पोस्ट में लिखा, कमीनों की दुनिया के लालची कुत्ते.. फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के मोशन पोस्टर में जबरदस्त संवादों के साथ ही गोलियों की भी आवाज सुनाई दे रही है, जिससे लगता है फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलने वाला है।
आसमान भारद्वाज ने स्कूल ऑफ विजुअल आट्र्स, एनवाईसी से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है। पहली फिल्म निर्देशित करने से पहले आमसान भारद्वाज ने बतौर सहायक निर्देशक अपने पिता की फिल्मों सात खून माफ, मटरू की बिजली का मंडोला और पटाखा में काम किया है। वहीं नायक बनने से पहले अर्जुन कपूर ने करण जौहर के बैनर की फिल्मों कल हो न हो और सलाम-ए-इश्क सरीखी फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम किया था। इन दोनों फिल्मों को निखिल आडवानी ने निर्देशित किया था, जो उन दिनों करण जौहर के साथ जुड़े हुए थे। अर्जुन कपूर आगामी वर्ष एक तरफ जहाँ कुत्ते में दिखाई देंगे वहीं वे इसी वर्ष में भूमि पेडनेकर के साथ द लेडी किलर में नजर आएंगे।
8 साल बाद सलमान खान ने गाया गाना, रोमांटिक नंबर 'जी रहे थे हम' का टीजर रिलीज
चित्रांगदा सिंह ने अपने 'गैसलाइट' किरदार के लिए वॉयस मॉड्यूलेशन पर ध्यान दिया
भोला: 11 दिन पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग, 2 घंटे में बिके 1200 टिकट
Daily Horoscope