• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मां दुलारी ने बनाया दम आलू और पालक पनीर, बेटे अनुपम खेर ने 'गुत्थी स्टाइल' में किया पेश

Mother Dulari made Dum Aloo and Palak Paneer, son Anupam Kher presented it in Gutthi style - Bollywood News in Hindi

मुंबई । दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की मां भी इंस्टाग्राम स्टार हैं। बेटों अनुपम-राजू के साथ बिताया बेफिक्र अंदाज यूजर्स को काफी भाता है। एक बार फिर अनुपम मां दुलारी के साथ दिखे।
उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि मां ने उनके लिए कौन-कौन से व्यंजन बनाए। डिश इंट्रोड्यूस कराने का तरीका भी निराला था। गुत्थी स्टाइल (सुनील ग्रोवर का गढ़ा किरदार) में खाने के बारे में बताया।

वीडियो में वह कहते हैं, 'ये दम आलू है, ये पालक है, ये पनीर है... और ये माता जी हैं।' बेटे के इस अंदाज पर मां हंस देती हैं।

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अनुपम ने 1984 में महेश भट्ट निर्देशित फिल्म 'सारांश' से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म 'कर्मा', 'तेज़ाब' और 'चालबाज़' में नकारात्मक भूमिकाओं में उनके प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की गई।

अनुपम ने इसके अलावा, 'अल्लाह रक्खा', 'मोहरे', 'घर में राम गली में श्याम', 'पेस्टनजी', 'राम लखन', 'त्रिदेव', 'शेषनाग', 'रूप की रानी चोरों' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। का राजा', 'खलनायक', '1942: ए लव स्टोरी', 'आंटी नंबर 1', 'रिफ्यूजी', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'कहो ना... प्यार है', 'हसीना मान जाएगी', 'कुछ-कुछ होता है', 'स्पेशल 26' में दमदार अभिनय किया।

उनकी अगली फिल्म 'द सिग्नेचर' और 'विजय 69' पाइपलाइन में हैं।

69 वर्षीय अभिनेता की झोली में 'इमरजेंसी' भी है। कंगना रनौत इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म भारत में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है और इसमें कंगना भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं।

फिल्म में श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mother Dulari made Dum Aloo and Palak Paneer, son Anupam Kher presented it in Gutthi style
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: palak paneer, anupam kher, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved