नई दिल्ली| भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने बताया है कि आखिर क्यों टेलीविजन शो एक मेलोड्रामैटिक मोड़ लेते हैं और फिर वे घर या परिवारिक ड्रामा के आसपास घूमते हैं। वर्तमान में नए शो 'नमक इश्क का' में नजर आ रहीं मोनालिसा ने आईएएनएस को बताया, "यह घर-परिवार के लिए बनाया गया है। हम घर पर बैठकर टेलीविजन देखते हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर महिलाएं टीवी देखती हैं। 2 साल के अपने सफर में मैंने यही देखा है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मोनालिसा के अनुसार, छोटे पर्दे पर दर्शक नाटक और अलौकिक शक्तियों वाली शैलियों के शो को पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, "उन्हें इस तरह के शो देखना पसंद आता है जो अलौकिक शक्तियों पर हों, पारिवारिक ड्रामा हों या इमोशनल हों। लोग इन चीजों को पसंद करते हैं इसलिए निर्माता भी वैसे ही शो बनाते हैं।"
'नमक इश्क का' चमचम नामक एक डांसर की कहानी पर बना है जो शादी करना चाहती है लेकिन समाज उसे बहू के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है।
--आईएएनएस
नुपूर सेनन का रवि तेजा के साथ तेलुगू में डेब्यू,पैन इंडिया प्रदर्शित होगी
वरुण धवन, जाह्नवी कपूर स्टारर 'बवाल' 6 अक्टूबर को होगी रिलीज
रसिका दुगल 'दिल्ली क्राइम' सीजन 3 में नीति सिंह की भूमिका निभाने को तैयार
Daily Horoscope