निर्माता निर्देशक, गीतकार संगीतकार और अभिनेता फरहान अख्तर एक और स्पोर्ट्स फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वे मोहित सूरी की फिल्म में बॉक्सर का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म की कहानी पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है। हॉफ गर्लफ्रेंड के बाद मोहित सूरी अब अपनी अगली फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। फरहान अख्तर इससे पहले राकेश ओमप्रकाश मेहरा की भाग मिल्खा भाग में एक एथलीट की भूमिका निभा चुके हैं। मोहित 23 जून को दो सप्ताह के लिए अमेरिका जा रहे हैं वहां से लौटने के बाद ही वे इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे। इस फिल्म की कहानी पिता-पुत्र के भावनात्मक रिश्ते को बयां करेगी। जानकारी के अनुसार फरहान ने इस फिल्म के लिए अपनी बॉडी पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा वे दूसरी तैयारियां भी कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'छोरी 2' की शूटिंग पूरी कर खुश हैं नुसरत और सोहा
मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है: श्रद्धा कपूर
सिद्धार्थ ने कियारा को डेडिकेट किया अवॉर्ड, एक्ट्रेस ने कहा, 'इनके पास मेरा पूरा दिल है'
Daily Horoscope