बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म अक्सर तो याद होगी। जी हां वहीं फिल्म जिसमें झलक दिखला जा सॉन्ग था। इमरान की फिल्म अक्सर का ये गाना इन दिनों बड़ा ही लोकप्रिय हुआ करता था। बता दें कि इस फिल्म का सीक्वल बनने वाला है लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि इस सीक्वल में इमरान की जगह अभिनेता मोहित मदान होगे। फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन करेंगे। मोहित के साथ इस फिल्म में जरीन खान भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। उनका कहना है कि वह विभिन्न शैलियों की फिल्मों में काम करना चाहते हैं।
मोहित ने बताया, ‘फिल्म अक्सर 2 ने मुझे एक अभिनेता की तरह परिभाषित किया, साथ ही मुझे और किरदार करने का मौका दिया।’ मोहित ने बॉलीवुड में 2015 में आई फिल्म ‘लव एक्सचेंज’ से अपना फिल्म सफर शुरू किया था।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले बहुत सोचते हैं बिग बी
निकिता गांधी का नया सिंगल 'तू ही बता' किया जारी
आनंद देवरकोंडा-स्टारर 'हाईवे' का होगा सीधा ओटीटी रिलीज
Daily Horoscope