मुंबई। मोहित चड्डा अभिनीत फिल्म 'फ्लाइट' का ट्रेलर मंगलवार को जारी हुआ, फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म के बैनर तले बनी है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 19 मार्च को रिलीज की जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म का निर्देशन नवोदित सूरज जोश ने किया है। इसमें पवन मल्होत्रा, जाकिर हुसैन, विवेका वासवानी, शिबानी बेदी, प्रीतम सिंह, और अन्य सहायक शामिल हैं।
दो मिनट के ट्रेलर में मोहित के किरदार को फ्लाइट में चढ़ते हुआ दिखाया जा रहा है, जहां उथल-पुथल में वह फ्लाइट में एकलौता जीवित व्यक्ति बचता है। (आईएएनएस)
विक्रम भट्ट हॉरर फिल्म 'कोल्ड' को ठंडी जगह पर शूट करेंगे
करीना, करण जौहर, प्रतीक गांधी नए शो में अपना पाक कौशल दिखाएंगे
फिल्म 'कंपनी' में किरदार के लिए झुग्गी में रहने वाले दिनों को किया याद
Daily Horoscope