मशहूर
एक्टर व पॉलिटिशियन मिथुन
चक्रवर्ती अब एकदम ठीक
हैं। वे काम पर
लौट आए हैं। मिथुन
कोलकाता में फिल्म 'शास्त्री'
की शूटिंग में बिजी हैं।
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने
'शास्त्री' के सेट से
मिथुन का वीडियो शेयर
किया, जिसमें वे दुरुस्त नजर
आ रहे हैं। हाल
ही मिथुन को ब्रेन स्ट्रोक
आया था, जिसके कारण
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया
गया था। मिथुन को
12 फरवरी को अस्पताल से
छुट्टी मिल गई थी।
मधुर ने जो वीडियो
शेयर किया है उसमें
वह कहते हैं कि
मैं कोलकाता में हूं और
'शास्त्री' के सेट पर
हूं। मैं यहां मिथुन
चक्रवर्ती के साथ हूं।
तभी मिथुन बोलते हैं कि इस
आदमी को मैं बहुत
छोटे से जानता हूं।
मेरे घर में ये
वीडियो कैसेट लेकर आता था।
बीवी फोन करती थी
कि मधुर ये कैसेट
चाहिए, लेकर आजा। अब
देखिए, ये आदमी आज
5 बार नेशनल अवार्ड विनर है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ये तभी होता है,
जब सपना सच हो।
मैं हर बार बोलता
हूं कि सपना सच
होना चाहिए। मेहनत और ये सब
आएगा। लेकिन सपना सच होना
चाहिए। मधुर ने भी
मिथुन दा की तारीफ
करते हुए कहा कि
वह उन्हें हमेशा ही एडवांस में
पेमेंट कर देते थे।
इस वीडियो को देख मिथुन
के चाहने वालों ने राहत की
सांस ली।
'आप जैसा कोई': 11 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर दिखेगी माधवन और फातिमा की नई प्रेम कहानी
अली फजल की संगीत यात्रा का चक्र पूरा, जानिए कैसे हुआ सपना साकार
गर्व माह 2025: अभिनेताओं का सम्मान जिन्होंने LGBTQ+ कहानियों को जीवन्त किया
Daily Horoscope