मुंबई। बॉलीवुड में
इन दिनों स्टार किड्स काफी सुर्खियों में है,जिस तरह
तैमूर अपनी
फोटो को
लेकर सुर्खियों में रहते
है,उसी
तरह बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो की
बेटी भी
किसी से
कम नहीं
है। तैमूर और इस
छोटी सी
परी की
फैंन फोलोइंग किसी
भी बड़े
स्टार्स से
कम नहीं है। ये हम
नहीं सोशल
मीडिया पर
इनकी तस्वीरें वायरल होते
ही कह
जाती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हम तैमूर के
बाद मीशा
की बात
कर रहे
है। बता
दें कि
मीशा की
फैंस फोलोइंग कम
नही है।
हाल ही
में मीशा
की तस्वीरें सोशल मीडिया पर
वायरल हो
रही है।
वैसे तो
अक्सर मीशा
मम्मी मीरा
और पापा
शाहिद के
साथ स्पॉट होती रहती
हैं। हर
तस्वीर में
वह बेहद
क्यूट लगती
हैं लेकिन लेटेस्ट तस्वीरों की बात
करें तो
मीशा के
स्वैग अंदाज को फैंस
काफी पसंद
कर रहे
हैं।
शादी की वायरल फोटो पर साईं पल्लवी ने तोड़ी चुप्पी, फोटो को क्रॉप करके वायरल. . . .
ताहिर राज भसीन की वेब सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली का ट्रेलर जारी
शादी के लिए उदयपुर पहुंचे राघव चड्ढ़ा और परिणीति चौपड़ा, 24 सितम्बर को शाही शादी
Daily Horoscope