• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हाउसफुल-4 की महिला आर्टिस्ट से छेडछाड, अक्षय के कहने पर FIR दर्ज

MeToo: Junior artist alleges sexual harassment on the sets of Housefull 4 - Bollywood News in Hindi

मुंबई। देश में इन दिनों मीटू आंदोलन ने जोर पकड़ा हुआ है। कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें बड़े-बड़े लोगों के नाम भी यौन शोषण के आरोपों में सामने आए हैं। ऐसे ही ताजा मामला मुंबई में सामने आया है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-4 की शूटिंग के दौरान एक जूनियर महिला आर्टिस्ट पर यौन शोषण का मामला सामने आया है।

खबरों के मुताबिक, जूनियर महिला आर्टिस्ट ने बताया कि वह अन्य कुछ पुरुषों के साथ फिल्म सेट पर मौजूद थी, हम अपना काम कर रहे थे। उसने बताया कि वे लोग चित्रकूट स्टूडियो में फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे थे। घटना बीती रात की है। बताया जा रहा है कि अभिनेता अक्षय कुमार के कहने पर पीडित महिला ने घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह पुरुष साथियों के साथ बैठी हुई थी। उसी दौरान पवन शेट्टी, सागर और उनके साथ अन्य 4 लोग वहां आए और मेरे साथियों को वहां से ले जाने की कोशिश करने लगे।

उन्होंने इसके लिए धमकी भी दी। मैंने उसे रोकने की कोशिश भी की। तभी शेट्टी ने मुझे धक्का दिया और मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ। मैंने एक योन शोषण का केस दर्ज किया है। मैं उसे जेल भेजना चाहती हूं। बता दें कि इस घटना के बाद फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। इससे पहले फिल्म के निर्देशक साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें फिल्म छोडऩी पड़ी थी। सिर्फ साजिद ही नहीं फिल्म के अभिनेता नाना पाटेकर को भी शोषण के आरोपों के चलते बाहर का रास्ता का दिखा दिया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MeToo: Junior artist alleges sexual harassment on the sets of Housefull 4
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: metoo, junior artist, sexual harassment, housefull 4, akshay kumar, riteish deshmukh, and kriti sanon, sajid nadiadwala, nana patekar, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved