मुंबई। देश में इन दिनों मीटू आंदोलन ने जोर पकड़ा हुआ है। कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें बड़े-बड़े लोगों के नाम भी यौन शोषण के आरोपों में सामने आए हैं। ऐसे ही ताजा मामला मुंबई में सामने आया है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-4 की शूटिंग के दौरान एक जूनियर महिला आर्टिस्ट पर यौन शोषण का मामला सामने आया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खबरों के मुताबिक, जूनियर महिला आर्टिस्ट ने बताया कि वह अन्य कुछ पुरुषों के साथ फिल्म सेट पर मौजूद थी, हम अपना काम कर रहे थे। उसने बताया कि वे लोग चित्रकूट स्टूडियो में फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे थे। घटना बीती रात की है। बताया जा रहा है कि अभिनेता अक्षय कुमार के कहने पर पीडित महिला ने घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह पुरुष साथियों के साथ बैठी हुई थी। उसी दौरान पवन शेट्टी, सागर और उनके साथ अन्य 4 लोग वहां आए और मेरे साथियों को वहां से ले जाने की कोशिश करने लगे।
उन्होंने इसके लिए धमकी भी दी। मैंने उसे रोकने की कोशिश भी की। तभी शेट्टी ने मुझे धक्का दिया और मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ। मैंने एक योन शोषण का केस दर्ज किया है। मैं उसे जेल भेजना चाहती हूं। बता दें कि इस घटना के बाद फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। इससे पहले फिल्म के निर्देशक साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें फिल्म छोडऩी पड़ी थी। सिर्फ साजिद ही नहीं फिल्म के अभिनेता नाना पाटेकर को भी शोषण के आरोपों के चलते बाहर का रास्ता का दिखा दिया गया था।
लालबागचा राजा के दर्शन करते हुए बेहद खुश नजर आईं सान्या मल्होत्रा
मां मधु ने बताया परिणीति की शादी में क्यों शामिल नहीं हुईं प्रियंका
परिणीति और राघव को बी-टाउन सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं
Daily Horoscope