नई दिल्ली। अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि बेटी मेहर उनकी प्राथमिकता है, लेकिन वह अपने काम पर भी ध्यान देती रहेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नेहा और अंगद बेदी की बेटी मेहर धूपिया बेदी का जन्म पिछले साल 18 नवंबर को हुआ था। अभिनेत्री काम पर लौट आई हैं और वह ‘रोडीज रियल हीरोज’ में भी नजर आ रही हैं।
नेहा ने आईएएनएस से कहा, ‘‘जब आप गर्भवती होती हैं तो कई लोग कई तरह की बातें आपको बताते हैं..जैसे कि जब तुम्हारे बच्चे होंगे तो ‘तुम्हारी जिंदगी बदल जाएगी’ और फिर बच्चे के जन्म के बाद सोने के समय में भी बदलाव होगा, मानसिकता बदलती है और आपके दिल में किसी के लिए जगह बन जाती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपके दिल और दिमाग में वह शख्स आपकी पहली प्राथमिकता होता है और आप सोचने लगते हैं ‘महज एक सेकेंड में यह सब कैसे हो गया।’ मेरी प्राथमिकता मेहर है। लेकिन, मैं निश्चित रूप से एक कामकाजी मां बनना चाहती हूं तो मैं काम को भी प्राथमिकता देती हूं।’’
(आईएएनएस)
एक और ब्लॉकबस्टर की ओर आमिर, एडवांस में पिछड़े अक्षय
रक्षाबंधन: बॉयकॉट पर अक्षय कुमार ने कहा, हर किसी को अपने मन का करने की छूट है
पैपराजी पर भडक़ी तापसी: आप ही हमेशा सही होते हो, एक्टर ही हमेशा गलत होता है
Daily Horoscope