मुंबई। अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी फिल्म ‘हिचकी’ पर मिल रही प्रतिक्रियाओं पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दर्शकों के प्यार ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी फिल्में और प्रस्तुति से फर्क पड़ता है, माता-पिता के नाम या विवाहित होने का कोई असर नहीं पड़ता। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक बयान के अनुसार, रानी चार साल बाद ‘हिचकी’ से वापसी कर रही हैं। इस फिल्म ने पहले दिन 3.3 करोड़ रुपये की कमाई की।
इस प्रतिक्रिया से खुश रानी ने कहा, ‘‘जिंदगी भर मैंने अपनी फिल्मों के जरिए मनोरंजन का, अपने दर्शकों और प्रशंसकों में प्यार बांटने का प्रयास किया। उनकी खुशी से मुझे खुशी मिलती है, प्रेरणा मिलती है। कल भी मुझे वही महसूस हुआ जैसा पहली फिल्म की रिलीज के वक्त हुआ था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कल मैं घबराई हुई और बेचैन थी। अभिनय मेरा पहला प्यार है। सेट पर मुझे जो खुशी मिलती है वैसी और कहीं नहीं मिल सकती।’’
वैष्णो देवी पर लक्ष्मी मंचू ने कहा, नश्वर समझ से परे है आध्यात्म
कलाकारों का सबसे ज्यादा शोषण होता है : जसलीन रॉयल
'आदिपुरुष' के निर्देशक ने तिरुपति मंदिर में कृति सेनन को किया गुडबाय किस , हुई आलोचना
Daily Horoscope