मुंबई| अभिनेता मनीष पॉल ने शुक्रवार को शेयर किया कि उन्होंने वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ अपनी अगली फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में नीतू कपूर और अनिल कपूर भी हैं, जो फिल्म निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मनीष ने कियारा, वरुण और राज मेहता के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "मेरी माँ हमेशा कहतीं है, जुग जुग जियो, तो ये तो होना ही था। मेरा पहला दिन, धर्मा मूवीज के साथ पहली फिल्म। अनिल कपूर सर , नीतू मैम, कियारा, वरुण ,प्राजक्ता कोली और निर्देशक राज मेहता के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर सुपर एक्सायटेड और थ्रिल हूं। "
--आईएएनएस
8 साल बाद सलमान खान ने गाया गाना, रोमांटिक नंबर 'जी रहे थे हम' का टीजर रिलीज
चित्रांगदा सिंह ने अपने 'गैसलाइट' किरदार के लिए वॉयस मॉड्यूलेशन पर ध्यान दिया
भोला: 11 दिन पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग, 2 घंटे में बिके 1200 टिकट
Daily Horoscope