मुंबई। अभिनेत्री मंदाना करीमी ने उस वाकये को याद किया जब एक नए वेब सीरीज 'द कसीनो' के लिए पोल डांस का अभ्यास करते हुए वह चोटिल हो गई थीं। मंदाना ने कहा, "मैंने पोल डांस के ²श्य के लिए दो दिनों तक अभ्यास किया था। जाहिर सी बात है कि प्रोफेश्नल्स इसे जिस तरह से करते हैं मैं ऐसा नहीं कर पाई, लेकिन हां मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। अभ्यास के दौरान मेरी पूरी बॉडी में घाव हो गए थे और शूटिंग करते वक्त उन्हें मेकअप के सहारे छिपाना पड़ा क्योंकि किसी भी तरह से मुझे उस दिन परफॉर्म करना ही था। मुझे लगता है कि यह सब काफी अच्छे से हो गया।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
द कसीनो एक अमीर लेकिन विनम्र लड़के की कहानी है, जो अपने पिता के मल्टी-बिलियन डॉलर के कसीनो का वारिस है। इसमें कई रहस्यमयी चीजों और हाई-क्लास सोसायटी के साजिश का खुलासा होता है।
शो में करणवीर बोहरा, सुधांशु पांडे, मंदाना करीमी, ऐन्द्रिता रे, धनवीर सिंह जैसे कलाकार हैं।
हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित इस शो को 12 जून से जी5 पर प्रसारित किया जाएगा। (आईएएनएस)
‘सिकंदर’ की शूटिंग खत्म होते ही सलमान ने सबसे पहले किया ये काम
करीना कपूर ने दी आलिया भट्ट को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया 'पसंदीदा सुपरस्टार'
29वें दिन पठान के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हुई छावा, 550 करोड़ से इतने कदम दूर
Daily Horoscope