मुंबई । बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन 75वें कान फिल्म समारोह में अपनी उपस्थिति र्दज कराने पहुचे। इस दौरान एक्टर ने मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद प्यारा काला सूट पहन रखा था। माधवन फिल्म समारोह में शामिल हो रहे हैं क्योंकि उनकी फिल्म 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' का यहां वल्र्ड प्रीमियर होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रेड कार्पेट के लिए, माधवन ने क्लासिक क्रिस्प व्हाइट शर्ट और बो टाई के साथ कॉलर पर सेक्विन के साथ एक टक्स चुना, इसके साथ ही एक्टर ने सनग्लासेज से अपने लुक को पूरा किया।
माधवन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुई कैप्शन में लिखा, "केवल मनीष मल्होत्रा ही आपके खास दिन को और खास, यादगार बना सकते हैं। मुझे अपने बारे में इतना अच्छा महसूस कराने के लिए धन्यवाद। आप लोगों की वजह से मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया। धन्यवाद"
आपको बता दे माधवन की फिल्म है, 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के लिए काम करने वाले एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है।
इस फिल्म का वल्र्ड प्रीमियर 19 मई को मार्केट स्क्रीनिंग के पालाए दे फेस्तिवल में होगा।
--आईएएनएस
ईडी ने राज कुंद्रा को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया, सोमवार को होगी पूछताछ
पहली बार नेटफ्लिक्स के शो में नजर आएंगी रेखा, कपिल ने की अमिताभ की मिमिक्री
गौहर खान ने करण संग खूब किया नैन मटक्का, बोलीं- जो करो, दिल से करो
Daily Horoscope