अलुवा। मलयालम अभिनेत्री के अपहरण मामले में केरल पुलिस ने रविवार को मलयालम फिल्मों के अभिनेता व निर्देशक नादिर शाह से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। शाह इससे पहले, शुक्रवार को जांच टीम के सामने पेश हुए थे, लेकिन कुछ समय बाद वह अस्वस्थ महसूस करने लगे और चिकित्सीय दल के परामर्श पर पुलिस ने पूछताछ बंद कर उन्हें जाने दिया था। शाह अलुवा पुलिस के पास सुबह 10 बजे पहुंचे और पूछताछ शुरू होने से पहले उनकी चिकित्सीय जांच की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपरान्ह करीब तीन बजे शाह बाहर आए और मीडिया से कहा कि शुक्रवार को बीमार पडऩे के बाद पुलिस के निर्देश पर उन्हें चिकित्सीय सलाह दी गई थी, लेकिन वह चाहते थे कि पूछताछ जारी रहे, ताकि इस मामले से उनका नाम साफ हो सके। शाह ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ मीडिया में दुष्प्रचार किया गया और बहुत सारी झूठी बातें फैलाई गईं। इसलिए मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं आगे आऊं और खुद को सही साबित करूं। मैंने उन सभी सवालों के जवाब दिए जो मुझसे पूछे गए थे और मेरे प्रति पुलिस का व्यवहार अच्छा था।’’ पुलिस जांच दल अब सोमवार को केरल उच्च न्यायालय के समक्ष पूछताछ का ब्योरा पेश करेगा।
थ्रिल से भरपूर है जुबली का ट्रेलर, डरावनी है सिनेमा की सच्चाई
इवेंट में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह को किया इग्नोर
राकेश रोशन ने बताया कि बेटे ऋतिक कैसे फिल्मों में आए?
Daily Horoscope