नई दिल्ली। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का अंदाज आज भी लोगों को दिवाना बना देता है, हमारी बात यकीन नहीं तो खुद ही देखिए उनका लेटेस्ट फोटोशूट देखिए जो सबूत के तौर पर काफी है। फैशन आइकन मलाइका, जो पचास साल की हो गई है, उन्होंने एक प्रचार के लिए फोटोशूट किया है। फोटो में वह गाउन पहने बहुत खूबसूरत लग रही है। स्टार आगामी रियलिटी शो सुपरमॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2 में जज के रूप में नजर आ रहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनकी स्टाइलिस्ट मेनका हरिसिंघानी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं। मलाइका का लुक डिजाइनर पेट्रीक्जा कुजावा के गाउन में काफी सेसी और हॉट लग रहा है।
मैटेलिक सिल्वर कॉर्सेट और स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ मलाइका का लुक सेसी कव्र्स फ्लॉन्ट कर रहा है। हरिसिंघानी ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, "पानी में आग लगाने को तैयार।" (आईएएनएस)
अदिति पोहनकर 'शी' के दूसरे सीजन के लिए तैयार
आमिर ने नए वीडियो में दिखाया अपना फुटवर्क, रवि शास्त्री को फिर से देखने को कहा 'लगान'
ऐश्वर्या राय के कान्स रेड कार्पेट लुक ने आर्मगेडन टाइम के प्रीमियर पर बनाई जगह
Daily Horoscope