इस वर्ष सिनेमाघरों में कई फिल्मों
ने रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करके दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस खींचने में सफलता पाई।
हिन्दी फिल्मों से ज्यादा चर्चा और कामयाबी दक्षिणी फिल्मों को मिली। हिन्दी की
तरह दक्षिण की कुछ फिल्मों को भारी असफलता का स्वाद चखना पड़ा था। इन्हीं में शामिल
थी मेगा स्टार चिरंजीवी की भोला शंकर और एक्शन स्टार गोपीचन्द की रामबाणम, जो इन
दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर गजब की
धूम मचा रही हैं।
यह दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स की टॉप 10 इंडियन
फिल्मों की लिस्ट में
पहले और दूसरे नंबर
पर कब्जा जमाए हुए हैं।
पहली फिल्म का नाम है
भोला शंकर और दूसरी
फिल्म रामबाणम है। भोला शंकर
इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की इंडियन 10 फिल्मों
की लिस्ट में पहले स्थान
पर कब्जा जमाए है। भोला
शंकर को मेहर रमेश
ने निर्देशित किया है जबकि
फिल्म में चिरंजीवी, तमन्ना
भाटिया, कीर्ति सुरेश और सुशांत लीड
रोल में हैं। इस
फिल्म का बजट लगभग
101 करोड़ रुपये बताया जाता है, लेकिन
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस
पर सिर्फ 42 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन
किया। चिरंजीवी को साउथ सिनेमा
का मेगास्टार भी कहा जाता
है। फिल्म में चिरंजीवी का
कमाल का एक्शन है,
लेकिन फिर भी फैन्स
को वह सिनेमाघरों तक
खींच के नहीं ला
सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की इंडियन 10 फिल्मों
की लिस्ट में दूसरे नंबर
पर रामबाणम का कब्जा है।
तेलुगू फिल्म रामबाणम को श्रीवास ने
निर्देशित किया है जबकि
फिल्म में गोपीचंद, डिम्पल
हयाती और जगपती बाबू
लीड रोल में हैं।
फिल्म का बजट लगभग
25 करोड़ रुपये बताया जाता है, फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर
साबित हुई। फिल्म ने
सिर्फ आठ करोड़ रुपये का ही कारोबार
किया था। गोपीचंद
एक्शन स्टार हैं और उनकी
डब फिल्मों की खूब डिमांड
है। ऐसे में जब
उनकी फिल्म ओटीटी पर आई तो
धूम मचा गई।
नहीं रहे '3 इडियट्स' के अभिनेता अखिल मिश्रा
फिल्म 'किल' में खलनायक के रूप में पहचान मिलना सम्मान की बात : राघव जुयाल
कार्तिक आर्यन के घर गणपति दर्शन के लिए पहुंचीं सारा अली खान
Daily Horoscope