• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जटाधारा के मेकर्स ने किया सुधीर बाबू और श्रेया शर्मा के हाई-एनर्जी मूव्स से सजे गीत 'पल्लो लटके' की अनाउंसमेंट

Makers of Jatadhara announce the song Pallo Latke featuring high-energy moves by Sudheer Babu and Shreya Sharma - Bollywood News in Hindi

मुंबई। सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय से सजी, ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जटाधारा’, अपने भव्य थिएट्रिकल रिलीज़ से सिर्फ एक महीने दूर है और दर्शकों में अपनी धाक बना चुकी है। फिलहाल मेकर्स ने इसके शानदार टीज़र और पहले रहस्यमयी गीत ‘धना पिशाची’ के बाद अब फिल्म का दूसरा गाना ‘पल्लो लटके’ अनाउंस किया है, जो 10 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। हालांकि टीम ने इस ट्रैक की घोषणा के साथ सुधीर बाबू और श्रेया शर्मा के डांस मूव्स की एक झलक दिखाती पोस्टर भी जारी किया है। हालांकि उनके डांस मूव्स की विज़ुअल्स को देखकर ये बात साफ पता चलता है कि ‘पल्लो लटके’ इस साल का अल्टीमेट डांस एंथम होगा। विशेष रूप से एक जोशीला और ऊर्जावान फ्यूजन, जो इस लोकप्रिय क्लासिक को एक नए और आधुनिक अंदाज़ में पेश करेगा। साथ ही पूरे गाने के रिलीज होते ही इस बात की पूरी संभावना है कि सुधीर और श्रेया की जबरदस्त केमिस्ट्री और दमदार डांस मूव्स के साथ, यह गाना फिल्म के प्रति उत्साह को और भी बढ़ा देगा। फिलहाल सोशल मीडिया पर मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, “Warning: Once you hear it, you won’t stop grooving 🪩 2nd banger drops on 10th Oct 🕺 #PalloLatke #JatadharaOnNOV7 #AwakeningBegins”
गौरतलब है कि ‘जटाधारा’ के अब तक रिलीज़ हुए हर एसेट के साथ दर्शकों की उम्मीदें और ऊँची ही होती रही है। ऐसे में पूरा यकीन है कि फिल्म अपने वादे पर खरी उतरते हुए एक ऐसे सिनेमैटिक एक्स्ट्रावैगेंज़ा का अनुभव देगी, जो माइथोलॉजी, विश्वास और लोककथाओं को मिलाकर एक रोमांचक कथा का निर्माण करती है, और जिसे ग्लोबल दर्शकों के लिए रचा गया है।
फिल्म में सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कणकाला और सुभलेखा सुधाकर भी नज़र आएंगे, जो अच्छाई बनाम बुराई, प्रकाश बनाम अंधकार और मानव इच्छा बनाम ब्रह्मांडीय नियति की अविस्मरणीय टक्कर को परदे पर उतारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत ‘जटाधारा’ का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रerna अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है। फिल्म के सह-निर्माता अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं, जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं दिव्या विजय और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर हैं भाविनी गोस्वामी। फिल्म का दमदार म्यूज़िक ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा प्रस्तुत किया गया है। ‘जटाधारा’ 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगू भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Makers of Jatadhara announce the song Pallo Latke featuring high-energy moves by Sudheer Babu and Shreya Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jatadhara, zee studios, prernaa arora, sudheer babu, sonakshi sinha, theatrical release, dhana pishachi, pallo latke, song release, mythological spectacle, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved