मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस' से चर्चा में आए पारस छाबड़ा और माहिरा पिछले कुछ महीनों से मनोरंजक म्यूजिक वीडियोज के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। इन दोनों ने अब एक नए वीडियो के साथ अपनी वापसी की है। गाने का शीर्षक 'कमाल करते हो' है, जो प्यार, उसके खोने और दिल टूटने के बारे में है। गाने को अफसाना खान ने गाया है और गोल्डबॉय ने कम्पोज किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
माहिरा कहती हैं, "'कमाल करते हो' इस बात को साबित करती है कि बेहतर गाने श्रोताओं के दिलों तक पहुंचने के अपने रास्ते खुद ढूंढ लेती हैं।"
पारस ने इस बारे में कहा, "हमने गाने के माध्यम से दुख और प्यार की भावनाओं को उजागर करने का प्रयास किया है।"
हाल ही में रिलीज हुए इस गाने को प्रशंसकों से भी खूब प्यार मिल रहा है।
इससे पहले, माहिरा और पारस 'बारिश' और 'रिंग' जैसे गानों के वीडियोज में साथ में नजर आ चुके हैं। (आईएएनएस)
मैं अब भी अपने क्षेत्र की शीर्ष अभिनेत्री मानी जाती हूं : रितुपर्णा
कल्लू-अक्षरा जोड़ी की 'शुभ घड़ी आयो' का ट्रेलर लोगों को पसंद
जेमी लीवर डिजिटल शो की करेंगी मेजबानी
Daily Horoscope