मुंबई। अभिनेता महेश मांजरेकर का कहना है कि जिंदगी को प्यार से जीना, हर छोटे लम्हे का आनंद लेना और बिना पछतावे के जीना काफी जरूरी है। मांजरेकर ने अपनी दार्शनिकता और व्यक्तिगत जीवन के कुछ चीजों को अपने एमएक्स प्लेयर के 'पवन एंड पूजा' में भी शामिल किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महेश ने कहा, "मेरा मानना है कि जिंदगी को प्यार से जीने के साथ ही हर छोटे लम्हे का आनंद लेना और बिना पछतावे के जीना बहुत जरूरी है, जिंदगी का कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि कब तक है।"
उन्होंने आगे कहा, "पहली बार जब मैं स्क्रिप्ट देख रहा था, तो मेरे किरदार पवन के बारे में मैंने यही चीज नोटिस की और यही वो वजह थी जिससे मैं इस किरदार से जुड़ाव महसूस कर सकता। इसलिए किरदार में ढलना आसान था।"
एमएक्स के इस ऑरिजनल सीरीज में तीन दंपतियों की कहानी दिखाई गई है और संयोग से तीनों जोड़ों का नाम पवन और पूजा रहता है। ये तीनों अलग-अलग स्तर पर अपनी जिंदगी को जीते हैं।
इस सीरीज का निर्देशन शाद अली ने और अजय भुयां ने किया है। (आईएएनएस)
'मुंबई डायरीज 2' पर कोंकणा सेन शर्मा ने कहा, ''यह घर वापसी जैसा एहसास''
करण जौहर के 'कॉफी विद करण 8' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, टीजर जारी
ED ने महादेव बुक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजा
Daily Horoscope