चेन्नई । फिल्म डायरेक्टर परशुराम पेटला की एक्शन और एंटरटेनर फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' का टाइटल सॉन्ग शनिवार को रिलीज हुआ। फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं।
मेकर्स द्वारा रिलीज किया जाने वाला यह तीसरा और शानदार ट्रैक है। फिल्म के पहले के दो ट्रैक 'कलावती' और 'पेनी' को लोगों ने काफी पंसद किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह टाइटल सॉग फिल्म में महेश बाबू के चरित्र के बारे में है। गीतकार अनंत श्रीराम द्वारा लिखे गए इस गाने को हरिका नारायण ने गाया है।
म्यूजिक डायरेक्टर थमन ने ट्विटर पर लिखा, हमारे शक्तिशाली 'सरकारू वारी पाटा' का यह ट्रैक आग है। हमारे अपने सुपरस्टार महेश और फैंस को मेरा प्यार।
यूनिट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से हो रहा है। कीर्ति सुरेश इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं। फिल्म नवीन यरनेनी, वाई रविशंकर, राम अचंता और गोपीचंद अचंता द्वारा बनाई जा रही है। साथ ही निर्माण माइथरी मूवी मेकर्स, जीएमबी एंटरटेनमेंट और 14 रील्स प्लस के बैनर तले किया जा रहा है।
फिल्म की सिनेमाटोग्राफी आर माधी ने की है और एडिटिंग मातर्ंड के वेंकटेश द्वारा की गई।
--आईएएनएस
फरहान अख्तर ने ‘120 बहादुर’ के सेट से शेयर की तस्वीरें
'बिग बी' ने बताया, कैसे अपने प्यारे 'पेट' को खोने के गम से उबरे थे
‘बिग बॉस सीजन 18’ के ग्रैंड प्रीमियर से पहले दिखा सलमान खान का नया लुक
Daily Horoscope