हैदराबाद। यह सभी जानते हैं कि सुपरस्टार महेश बाबू के प्रशंसकों की संख्या अनगिनत है। जिसके कारण, महेश बाबू कई प्रतिष्ठित ब्रांड का भी चेहरा हैं। प्रशंसकों की इस बड़ी जमात के कारण ही यह सुपरस्टार दक्षिण भारतीय फिल्म इण्डस्ट्री के सबसे अधिक फीस पाने वाले अभिनेताओं में से एक है। कई ब्रांड का चेहरा होने के साथ-साथ, उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। उनकी पिछली तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ हिट रही थीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म 'महर्षि' में उनके प्रदर्शन ने दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखा था और यही वजह है कि फिल्म सिनेमाघरों में हिट साबित हुई थी। उनके बढ़िया प्रदर्शन का एक अन्य शानदार उदाहरण फिल्म 'भारत एएन नेनु' है, जहां उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
महेश बाबू ने बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर के साथ अपने लगातार बढ़िया प्रदर्शन और बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने की बात साबित की है। उनका अभिनय हमेशा दर्शकों पर गहरा प्रभाव पैदा करने में सफल रहा है। कहना गलत नहीं होगा कि महेश बाबू पर्दे पर हर बार आकर दर्शकों की अपेक्षाओं का स्तर बढ़ा देते है।
यह सुपरस्टार दक्षिण भारत में एंडोर्समेंट के भी किंग है, जहां कोई अन्य उनके इर्दगिर्द भी नहीं है।
निस्संदेह, महेश बाबू सबसे बड़े और सबसे सफल तेलुगु फिल्मस्टार होने के साथ-साथ उत्तर भारत में भी बेहद लोकप्रिय हैं जिसने उन्हें एक पैन-इंडिया सुपरस्टार बना दिया है।
अभिनेता वर्तमान में अपनी नवीनतम रिलीज 'सरिलरु नीकेवरु' के लिए खूब वाहवाही बटोर रहे है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए दमदार कमाई की है।
यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली महेश बाबू की लगातार तीसरी फिल्म बन गयी है जिसमें अभिनेता एक सेना अधिकारी के अनदेखे अवतार में नजर आये थे। (आईएएनएस)
छह फीट से ज्यादा लंबी युक्ता मुखी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हासिल कर पाईं ऊंचा मुकाम
नेशनल हीरो सोनू सूद को मिला 'ह्यूमैनिटेरिअन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
बिग बॉस 18 में दिखेंगे ऋतिक रोशन के ‘प्यारे दोस्त’, इशारों-इशारों में बताया वो कौन
Daily Horoscope