लॉस एंजेलिस । सिंगर मैडोना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए महत्वपूर्ण मामलों पर पॉप फ्रांसिस से मिलने की बात कही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैडोना ने ट्वीट किया, नमस्ते पोंटिफेक्स फ्रांसिस, मैं एक अच्छी कैथोलिक हूं। मैं कसम खाती हूं, मेरा मतलब है कि मैं कसम नहीं खाती,
मैडोना ने पोप पर ट्वीट किया और लिखा- मेरे पिछले कबूलनामे को कुछ दशक हो चुके हैं। क्या कुछ महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा करने के लिए एक दिन मिलना संभव होगा?
फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, पोप की तरफ से अभी तक मैडोना को कोई जवाब नहीं आया है।
फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके के अनुसार, 2006 में मैडोना पर रोम में एक विवादास्पद प्रदर्शन के बाद ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था। उन्होंने शो में क्रॉस पहना हुआ था। यह देख फैंस नाराज हो गए थे।
अमेरिकी स्टार ने एक इंटरव्यू में कहा, कैथोलिक धर्म में, आप एक पापी के रूप में पैदा होते हैं और आप जीवन भर पापी होते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इससे कैसे दूर होने की कोशिश करते हैं, पाप हर समय आपके भीतर होता है।
--आईएएनएस
श्रुति हासन ने 'व्हेन अ वूमन्स हैड इनफ' के गाने पर की मस्ती, शेयर किया वीडियो
विशाल भारद्वाज के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बोलीं तब्बू, 'मकबूल' से 'हैदर' तक, हमारी क्रिएटिव जर्नी लगातार हो रही विकसित
आमिर खान, सनी देओल और राजकुमार संतोषी 'लाहौर, 1947' के लिए साथ आए
Daily Horoscope