मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने की अकादमी, डांस विद माधुरी (डीडब्ल्यूएम) ने वर्चुअल समर डांस कैप का आयोजन किया, जिससे लोगों को डांस समर कैंप गतिविधि के माध्यम से कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। समर डांस कैंप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि लोग अपनी पसंद और कौशल के आधार पर डांस फॉर्म का चयन कर सकें। शुक्रवार को शुरू होने वाला यह कैंप 45 दिनों तक चलेगा, जिसमें ऑडियंस डीडब्ल्यूएम वेबसाइट पर अपने वीडियो अपलोड करके भाग ले सकते हैं, जहां विजेताओं का चयन यूजर्स के आधार पर किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
माधुरी ने कहा, "समर कैंप मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है और मैंने उस समय के दौरान बहुत सी नई चीजें सीखी हैं। चल रहे वैश्विक लॉकडाउन के साथ, हम नहीं चाहते हैं कि लोग कुछ नया सीखने का अवसर खो दें, इसलिए पूरी टीम ने फैसला किया है कि इसका इस समर भी आयोजन किया जाए।"
उन्होंने कहा, "यह एक डिजिटल समर कैंप है जहां यूजर्स कुछ नया सीख सकते हैं और अपने तनाव को भी दूर कर सकते हैं।" (आईएएनएस)
रैपर बादशाह की प्ले लिस्ट में 'घोड़े पे सवार', 'मान मेरी जान' शामिल
ड्रेसिंग सेंस को लेकर उर्फी जावेद ने माफी मांगी, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
ब्लैक सूट में शाहरुख खान का लुक देख दीपिका पादुकोण ने घायल होने का किया कमेंट
Daily Horoscope