मुंबई । अभिनेत्री काजोल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मां' का पहला गाना 'हमनवा मेरे' रिलीज हो चुका है। यह गाना मां-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को बयां करता है और दर्शकों का दिल जीत रहा है। फिल्म के ट्रेलर के बाद अब यह गाना प्रशंसकों के लिए एक खास तोहफे की तरह है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'हमनवा मेरे' में काजोल और उनकी ऑनस्क्रीन बेटी के सफर को दिखाया गया है, जहां वे कई पड़ावों पर रुकते हैं और जीवनभर की यादों को संजोते दिखते हैं। इस गाने को रॉकी खन्ना और शिव मल्होत्रा ने कंपोज किया है, जबकि श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल ने इस गाने को आवाज दी है। गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।
काजोल ने सोशल मीडिया पर गाने के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक गाना उसके लिए जो तुम्हारा सब कुछ है।"
हाल ही में 'मां' का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें आर. माधवन ने फिल्म की दुनिया से दर्शकों को रूबरू कराया। ट्रेलर लॉन्च के दौरान माधवन ने काजोल से मजाक में कहा, "सब जानते हैं कि आप बहुत शरारती हैं।"
इस पर काजोल ने हंसते हुए जवाब दिया, "नहीं, आप मुझे अजय देवगन समझ रहे हैं।" माधवन ने फिर पूछा कि क्या काजोल ने अपनी तैयारी और डायलॉग याद करने की आदत से किसी निर्देशक को डराया है। इस पर काजोल ने कहा, "मैं ऐसा नहीं करती। अगर डराना हो, तो और तरीके हैं।"
'मां' काजोल की पहली हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। इसमें रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुरज्यशिखा दास, यानिया भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म का निर्माण अजय देवगन और ज्योति ने संयुक्त रूप से मिलकर किया है, जबकि कुमार मंगत पाठक सह-निर्माता हैं।
'मां' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
--आईएएनएस
हर दिन खुद के डर से कैसे लड़ती हैं समीरा रेड्डी, ट्रिक का किया जिक्र
‘प्रेम रोग’ से ‘द लास्ट कलर’ तक, सिनेमा ने पर्दे पर उतारी 'सिंगल वूमेन' की सशक्त कहानी
मौनी रॉय और झलक के कोरियोग्राफर की इमोशनल डांस रीयूनियन ने जीता फैन का दिलों
Daily Horoscope